हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 27, 2021, 9:59 PM IST

ETV Bharat / city

करनाल में अवैध हथियार के साथ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

करनाल पुलिस की सीआईए-01 शाखा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियारों का जखीरा है. जिनको वह किसी को सप्लाई करने की फिराक में है. जिस पर सीआईए-01 की टीम द्वारा आरोपी नवाब को कोहण्ड पुल जीटी रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया.

Inter-state arms smuggler arrested with illegal weapon in Karnal
करनाल में अवैध हथियार के साथ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

करनाल:अवैध हथियार व जिंदा रौंद के जखीरे के साथ एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी के कब्जे से कुल 8 अवैध देशी पिस्तौल व 8 जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं.

करनाल पुलिस की सीआईए-01 शाखा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियारों का जखीरा है. जिनको वह किसी को सप्लाई करने की फिराक में है. जिस पर सीआईए-01 की टीम द्वारा आरोपी नवाब को कोहण्ड पुल जीटी रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के कब्जे से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया. जिसमें से 05 देशी पिस्तौल 32 बोर, 01 देशी पिस्तौल 9 एमएम, 01 रिवाल्वर 32 बोर व 01 देशी कट्टा 315 बोर (कुल 08 अवैध देशी पिस्तौल) बरामद की गईं. इसके अलावा 08 जिंदा रौंद भी आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

सीआईए 1 इंचार्ज दीपेन्द्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन अवैध हथियारों को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था. आरोपी ने बताया कि वह इन पिस्तौलों को 50 हजार रुपये प्रति पिस्तौल तक के रेट में हरियाणा व पंजाब के अलग-2 हिस्सों में बेचने वाला था.

इससे पहले आरोपी के खिलाफ जिला पानीपत में हत्या का एक मामला रजिस्टर है. जिसमें आरोपी जेल काट कर जमानत पर बाहर आया हुआ था. आरोपी ने यह भी बताया कि हत्या के मामले में जेल में सजा काटने के दौरान वह आरोपी आरिफ वासी उत्तर प्रदेश के संपर्क में आया, जिसने आरोपी नवाब को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा शुरू करने की सलाह दी. जिसके बाद आरोपी ने अवेध हथियारों की तस्कारी का धंधा शुरू किया.

आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर 8 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया. इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अवैध हथियारों की तस्करी से संबंधित चेन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की क्राइम कैपिटल बना रोहतक, 22 दिन में 8 हत्याओं से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details