हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इंद्री में अवैध रूप से बनी कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा - इंद्री में प्रशासन ने तोड़े अवैध मकान

करनाल में बनी अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का पीला पंजा चला. इस दौरान कॉलोनी में लगे एक दर्जन के करीब घरों को तोड़ा गया. पढे़ं पूरी खबर...

Illegal houses broken in Karnal
Illegal houses broken in Karnal

By

Published : Mar 18, 2020, 9:34 PM IST

करनाल:जिला योजनाकार अजमेर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंद्री की अवैध कालोनियों में दस्तक दी. इस दौरान डीटीपी ने करीब 4 घंटे तक अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की. दो कॉलोनियों में करीब दो दर्जन से अधिक डीपीसी और सड़कों को तोड़ा गया. कॉलोनियों में पहुंचने से पूर्व डीटीपी इंद्री थाने में पहुंचे और करीब 2 से तीन घंटे तक कागजी कार्रवाई की.

इसके बाद एडीटीपी अजमेर सिंह अपनी टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर इंद्री लाडवा रोड़ पर करीब 4 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे. कॉलोनी में पहुंचकर टीम ने जेसीबी की सहायता से कंई डीपीसी और सडकों को उखाड़ा. इस दौरान कॉलोनी के निवासियों ने जेसीबी को रोकने की कोशिश की परंतु पुलिस प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली.

इंद्री में अवैध रूप से बनी कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा

ये भी पढ़ेंःRTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई

इसके बाद टीम इंद्रगढ़ रोड़ पर स्थित करीब डेढ़ एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंची. जहां टीम ने करीब आधा दर्जन डीपीसी गिराई और सड़को को उखाड़ा. वहीं प्लॉट के मालिक विजय कुमार का कहना है कि हम अनपढ़ लोग हैं. जब ये जगह अवैध हैं. ऐसी जगहों पर सरकार की ओर से रजिस्ट्री ही क्यों की जाती है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details