करनाल:जिला योजनाकार अजमेर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंद्री की अवैध कालोनियों में दस्तक दी. इस दौरान डीटीपी ने करीब 4 घंटे तक अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की. दो कॉलोनियों में करीब दो दर्जन से अधिक डीपीसी और सड़कों को तोड़ा गया. कॉलोनियों में पहुंचने से पूर्व डीटीपी इंद्री थाने में पहुंचे और करीब 2 से तीन घंटे तक कागजी कार्रवाई की.
इसके बाद एडीटीपी अजमेर सिंह अपनी टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर इंद्री लाडवा रोड़ पर करीब 4 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे. कॉलोनी में पहुंचकर टीम ने जेसीबी की सहायता से कंई डीपीसी और सडकों को उखाड़ा. इस दौरान कॉलोनी के निवासियों ने जेसीबी को रोकने की कोशिश की परंतु पुलिस प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली.