हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, दीवार से चिपके मिले 3 सुसाइड नोट - haryana hindi samachar

खबर है कि 60 साल के पाले राम ने लोहे की फाली से पत्नी की हत्या कर खुद भी पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

पति ने पत्नी की हत्या कर की सुसाइड

By

Published : May 12, 2019, 12:07 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि 60 साल के पाले राम ने लोहे की फाली से पत्नी की हत्या कर खुद भी पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
क्या है मामला?
मामला करनाल के न्यू अशोक नगर का है, जहां पर डाक विभाग से सेवानिवृत्त पाले राम और उसकी दूसरी पत्नी सिंदर कौर उसके साथ रहती थी. पाले राम की पहली पत्नी का 10 साल पहले देहांत हो गया था. उस पत्नी से पाले राम के दो लड़के और दो लड़कियां थी. चारों लोग आपसी परिवारिक झगड़े के कारण अलग रहते थे.
पति-पत्नी के बीच रहता था झगड़ा
पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अक्सर पति-पत्नी के बीच में झगड़ा रहता था. जानकारी के मुताबिक 5 मई को अंतिम बार पाले राम को अपने घर के बाहर से गेट को ताला लगाकर दीवार फांद कर घर के अंदर जाते हुए देखा था, जिसके बाद से पूरे मोहल्ले में बहुत ज्यादा दुर्गंध फैलने से आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सुसाइड नोट दीवार पर चिपके मिले
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन करते हुए पाले राम के शव को पंखे से लटका हुआ पाया और पत्नी का शव बिस्तर पर पढ़ा हुआ था. साथ में ही लोहे की फाली भी पड़ी हुई थी. छानबीन करने पर पुलिस ने देखा की 3 सुसाइड नोट जो की दीवार पर चिपके हुए थे. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में ले करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने पत्नी की हत्या कर की सुसाइड
पत्नी करती थी पति के साथ मार-पीटवहीं पाले राम के दमाद ईशम सिंह ने बताया कि पाले राम के साथ उसकी पत्नी मार-पीट किया करती थी.

सिटी थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल भेज दिया गया है, आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details