हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले होटल, ढाबे और मिठाई की दुकानें - karnal hotel dhaba

करनाल में लॉकडाउन के दौरान मिठाई की दुकानें, ढाबे और होटलों को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. बता दें कि दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक दुकानदार होम डिलीवरी कर सकते हैं.

Hotel, Dhaba opened during lockdown in Karnal
करनाल में खुले होटल, ढाबे, और मिठाई की दुकानें

By

Published : May 9, 2020, 4:15 PM IST

करनाल: जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन ने शनिवार को लोगों को राहत देने का काम किया है. बता दें कि जिले में मिठाई की दुकानें, ढाबे और होटलों को खोलने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है.

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में ऑड-ईवन की प्रक्रिया के तहत दुकानों को खोला जा रहा है. वहीं करनाल में ऑड-ईवन प्रक्रिया लागू नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि जिले में इन दुकानों को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जाएगा. इसके बाद सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकती है.

करनाल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले होटल, ढाबे और मिठाई की दुकानें

बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिसा प्रशासन द्वारा बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन बेकरी शॉप, ढाबे, होटल, मिठाई की दुकानों को बंद ही रखा गया था.

वहीं अब शनिवार को जिला प्रशासन ने इन बंद दुकानों को खोलने का फैसला किया है. बता दें कि इन दुकानों पर ऑड-ईवन का फार्मूला लागू नहीं होगा. बताया जा रहा है कि ढाबों और होटल, रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं दी गई है.

बताया जा रहा है कि इस दौरान केवल पैकिंग हो सकेगी. बता दें कि इन दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है. इन दुकानों को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जा सकेगा. वहीं 2 बजे के बाद रात 9 बजे तक होम डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि करनाल में रविवार को भी बाजार खुलेंगे. लेकिन ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ ही दुकानें खुलेंगी.

ये भी पढ़िए:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत

वहीं लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है. ताकि भीड़ एकत्रित ना हो. प्रशासन द्वारा दुकानदारों से सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. बता दें कि धीरे-धीरे करनाल शहर पटरी पर लौट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details