हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Karnal Crime News: करनाल में हिमाचल पुलिस का जवान ड्रग्स सप्लाई करते गिरफ्तार, कार से मिली 1.5 किलोग्राम चरस - Arja Heri Village Karnal

Karnal Crime News:करनाल में हिमाचल पुलिस का जवान चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी के पास से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:05 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने एक व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हिमाचल पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात (Himachal Police jawan arrested) है. पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने आरोपी पुलिसकर्मी के पास से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सिंह राज की टीम को गुप्त सूचना मिली कि अरझहेडी गांव करनाल (Arja Heri Village Karnal) के पास जीटी रोड पर पुराने टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति चरस की सप्लाई (supplying charas ) देने के लिए पहुंचा है. वह हिमाचल पुलिस की वर्दी पहने हुए है. उसका नाम संजीव कुमार है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी. टीम ने मौके पर देखा कि एक कार जिसका नंबर एचपी 65 8852 जीटी रोड पर ट्रकों के बीच में खड़ी हुई है. इस पर पुलिस टीम ने गाड़ी में पुलिस की वर्दी पहने हुए बैठे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के समखेतर गांव का रहने वाला है. उसने अपना नाम संजीव कुमार बताया. साथ ही कहा कि वह मंडी पुलिस का जवान है और धर्मपुर थाने में तैनात है. गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट से थैले में 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में पुलिस ने लिया है.

पुलिस की मानें तो तफ्तीश के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी करीब 35 साल से हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिपाही (Himachal Police jawan) के पद पर नौकरी कर रहा था. ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आरोपी चरस की सप्लाई करता था. क्योंकि वह पुलिस में है तो कोई उस पर शक भी नहीं करता था. आरोपी मंडी के ही समखेतर से दो व्यक्तियों से सप्लाई करने के लिए चरस लेकर आया था. आरोपी को यह चरस नीलोखेड़ी के पास किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी. इस काम के लिए आरोपी को बीस हजार रुपये भी मिले थे. लेकिन आरोपी चरस सप्लाई करता उससे पहले ही करनाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details