हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: वेबकास्टिंग के जरिये वोटिंग पर नजर रखेगा प्रशासन - मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे लोकसभा करनाल में 2005 बूथों पर लगभग दो हजार के करीब पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे जो मतदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, वेबकास्टिंग के जरिए रखी जाएगी नजर

By

Published : May 11, 2019, 4:38 PM IST

करनाल:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को 17वीं लोकसभा के लिए मतदान होगा. बता दें कि करनाल लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 98 हजार 919 मतदाता हैं. जिसमें 10,14,176 पुरुष और 8,84,718 महिलाएं और 25 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीएवी स्कूल में जिला उपायुक्त ने ऑब्जर्वर व सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर ईवीएम के बारे में जानकारी दी.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे लोकसभा करनाल में 2005 बूथों पर लगभग दो हजार के करीब पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे जो मतदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इस दौरान 101 संवेदनशील और 40 अति संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जाएगी.
110 जगहों पर वेबकास्टिंग
सुरक्षा के मद्देनजर इस बार 110 जगहों पर वेबकास्टिंग के जरिए प्रशासन अपनी पैनी नजर रखेगा. अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और विकलांगों के लिए प्रशासन ने अलग इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details