हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने आयोजित किया ग्रामीण लघु उद्यमी कार्यक्रम

करनाल के घरौंडा बीडीपीओ कार्यालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से ग्रामीण लघु उद्यमी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण पहुंचे.

Rural Small Entrepreneurs Program in karnal
Rural Small Entrepreneurs Program in karnal

By

Published : Jan 16, 2020, 11:03 AM IST

करनाल: हरियाणा आजीविका मिशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है. पांच वर्ष पहले महज 100 रुपए की बचत राशि से शुरूआत करने वाली महिलाएं आज सात करोड़ की बचत राशि पर पहुंच चुकी हैं.

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से आयोजित ग्रामीण लघु उद्यमी कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और तैयार सामान की विस्तृत जानकारी भी ली. विधायक ने महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य पदार्थो का स्वाद भी चखा और उनके उत्पादों को बेहतर बताया.

करनाल में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने आयोजित किया ग्रामीण लघु उद्यमी कार्यक्रम.

ये भी पढे़ंःफतेहाबाद: सोशल मीडिया शातिरों का शिकार हुआ एक शख्स, नौकरी का झांसा देकर ठगे 1.6 लाख

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मार्किटिंग के लिए योजनाएं तैयार की जाएगी, ताकि प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्किटिंग का प्लेटफार्म भी महिलाओं को मिल सकें.

विधायक कल्याण ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं कभी अपने घरों से बाहर निकलने में भी झिझक महसूस करती थी लेकिन आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खुद को इस काबिल बनाया है कि वे अपने हाथों में उत्पाद बनाकर मार्किट में लेकर आ रही हैं.

महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. महिलाओं ने जिन प्रोडक्ट को तैयार किया है उनका प्रोडक्शन कैसे बढ़ाया जाए और कैसे उनको मार्किट में लाया जाए, इसके लिए योजना तैयार की जाएगी. वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद वे अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं.

ये भी पढेंः- फरीदाबाद की सबसे बड़ी कंपनी को नगर निगम ने किया सील, संपत्ति कर नहीं चुकाने पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details