करनाल:हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Haryana State Pollution Control Board) के आदेशों को बाद करनाल-मेरठ रोड पर स्थित शुगर मिल(karnal sugar mill) को सील कर दिया गया है. जांच के बाद मिल में पानी के सैंपल फेल हो गए थे वहीं पर्यावरण भी काफी दूषित हो रहा था जिसके बाद विभाग द्वारा ये कार्रवाई की गई है. साथ ही तुरंत प्रभाव से शुगर मिल में बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी महीने में इस शुगर मिल का इंस्पेक्शन किया था. जिसमें वहां इस्तेमाल होने वाले पानी में काफी कमियां पाई गई थी. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए गंदा पानी खुले में छोडा जा रहा था और मिल में फ्लो मीटर भी नहीं लगे थे. वहीं शुगर मिल ने नए प्लांट की स्थापना की लेकिन अभी तक सीटीओ प्रोसेस अभी जारी है.