करनाल:हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने कहा है कि कृषि विधेयक किसानों के अस्तित्व को चुनौती है. अपना वजूद बचाने के लिए किसान आखिरी सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पलायनवादी नीति अपनाने की बजाए किसानों की लड़ाई सरकार में रहते हुए लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी यदि सरकार कृषि विधेयक को वापस नहीं लेती है तो जेजेपी को सरकार से समर्थन वापिस ले लेना चाहिए.
झिंडा ने कहा कि यदि मंडी है तो किसान जिंदा है और यदि मंडी समाप्त कर दी जाती है तो किसान के लिए अस्तित्व बचाने की चुनौती खड़ी हो जाएगी. उन्होंने राजस्थान और यूपी सहित देश के अन्य किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में मंडी व्यवस्था को व्यवस्था को बहाल करने के लिए संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए वे शीघ्र ही किसानों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल और उपमुख्यंत्री को एक ज्ञापन सौंपेंगे.