करनाल: हरियाणा में सिपाही पद के पेपर लीक कांड (Constable Paper Leak case) वाले मामले में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी 6 लाख रुपए लेकर सिपाही प्रवेश फरार हो चुका है. प्रवेश रोहतक जिले में एक डीएसपी (Rohtak DSP Gunman) का गनमैन है. पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस का पेपर जम्मू-कश्मीर से लीक हुआ था. वहीं करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की तरफ से मुख्य आरोपी प्रवेश को पकड़ने के लिए दिल्ली, रोहतक, झज्जर में छापेमारी की गई है लेकिन वो अभी भी पुलिस की गरिफ्त से बाहर है.
वहीं अभी तक रिमांड पर चल रहे आरोपी पुलिसकर्मी लोकेश को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है. तीन दिन के रिमांड के दौरान लोकेश ने बताया कि आरोपी विक्की की जगह पर दूसरे युवक को पेपर दिलवाने के लिए 6 लाख रुपए लिए थे. वो रुपये उसने आरोपी प्रवेश को दे दिए थे. फिलहाल अब सिपाही प्रवेश के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि उसने ये राशि आगे किसको दी और इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak: पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश