हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक

सिपाही पद के पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश ने रिमांड के दौरान जानकारी दी है कि पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी 6 लाख रुपये लेकर फरार हो चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर तक तार जुड़े हुे हैं.

Constable Paper Leak from jammu Kashmir
Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक

By

Published : Aug 14, 2021, 5:13 PM IST

करनाल: हरियाणा में सिपाही पद के पेपर लीक कांड (Constable Paper Leak case) वाले मामले में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी 6 लाख रुपए लेकर सिपाही प्रवेश फरार हो चुका है. प्रवेश रोहतक जिले में एक डीएसपी (Rohtak DSP Gunman) का गनमैन है. पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस का पेपर जम्मू-कश्मीर से लीक हुआ था. वहीं करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की तरफ से मुख्य आरोपी प्रवेश को पकड़ने के लिए दिल्ली, रोहतक, झज्जर में छापेमारी की गई है लेकिन वो अभी भी पुलिस की गरिफ्त से बाहर है.

वहीं अभी तक रिमांड पर चल रहे आरोपी पुलिसकर्मी लोकेश को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है. तीन दिन के रिमांड के दौरान लोकेश ने बताया कि आरोपी विक्की की जगह पर दूसरे युवक को पेपर दिलवाने के लिए 6 लाख रुपए लिए थे. वो रुपये उसने आरोपी प्रवेश को दे दिए थे. फिलहाल अब सिपाही प्रवेश के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि उसने ये राशि आगे किसको दी और इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है.

ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak: पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश

वहीं डिटेक्टिव स्टाफ से एएसआई गुरमित सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को आरोपी रौनक और मोहित को गिरफ्तार किया गया था. रौनक ने बताया था कि उसका पेपर है और उसकी जगह पर विक्की पेपर दे रहा है. सेंटर पर जाकर विक्की को पकड़ लिया गया और उसने बताया कि उसका पेपर इसी सेंटर में है और उसकी जगह पर बिजेंद्र पेपर दे रहा है. चारों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया और इस दौरान पता चला कि रौनक और मोहित के पास से फरार होने वाले पुलिस कर्मचारी लोकेश और प्रवेश थे.

ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak: पेपर लीक में खुल रही परत, एक और पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से गाड़ी बरामद की गई है. लोकेश के पकड़े जाने के बाद पता चला कि इस मामले में प्रवेश ही मुख्य आरोपी है. प्रवेश के पकड़े जाने के बाद आगामी खुलासा हो सकता है. वहीं कोर्ट द्वारा आरोपी लोकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं परीक्षा में एक दूसरे की जगह पर पेपर देने वाले 25 से 30 युवकों पर पुलिस शक जता रही है. बहरहाल मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि कितने युवकाें ने एक-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details