करनाल: देश और प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब सड़कों पर उतर गई है. आज सीएम सिटी करनाल में कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से गरीबों से परेशान किया जा रहा है. आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में भी कोई आरक्षण नहीं दे रखा है.