हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: लूट मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में रोष - घरौंडा लूट फायरिंग मामला

करनाल में लूट का प्रयास और फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते व्यापारियों में रोष बना हुआ है. इस मामले को लेकर व्यापारी पुलिस अधिकारी से मिले.

Gharaunda robbery case
घरौंडा लूट फायरिंग मामला

By

Published : Nov 29, 2020, 8:05 AM IST

करनाल:घरौंडा में लूट का प्रयास और फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते घरौंडा के व्यापारियों में रोष बना हुआ है. बता दें कि घरौंडा हल्के रेलवे रोड स्थित मनीराम मार्किट में बीते दिनों बदमाशों द्वारा ओम ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास किया था.

इस दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक पर कई राउंड फायरिंग भी की थी. लेकिन दुकान का मालिक बच गया था. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. उन बदमाशों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

लूट मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में रोष

इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में घरौंडा के व्यापारी शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से मिलने भी पहुंचे. जहां पर एसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसान आंदोलन के चलते ज्यादातर पुलिस नाकों पर लगाई गई थी. परंतु अब जल्द से जल्द इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि घरौंडा में पहले भी इस तरह की वारदात हो अंजाम दिया जा चुका है. जिसके चलते व्यापारी डरे हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए एवं दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. अब देखना होगा कि पुलिस बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें:किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details