करनाल: जिले के असंध व निसिंग थाना इलाके में ड्रग्स कारोबार में संलिप्त नशा तस्करों की 7.72 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 5 करोड़ 8 लाख 55,113 रुपये की संपत्ति को फ्रीज (SMUGGLERS ASSETES FREEZE IN KARNAL) करने के आदेश पर मुहर लग गई है. दोनों आरोपियों को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिये एनडीपीएस अथॉरिटी दिल्ली (NDPS AUTHORITY DELHI) ने 45 दिन का समय दिया है. आरोपी इस दौरान अपनी अपील दाखिल करते हैं तो उसे सुना जायेगा अन्यथा फ्रीज संपत्ति को भारत सरकार अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई करेगी.
जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों की कुल 7.72 करोड़ रुपये कीमत की चल व अचल दोनों प्रकार की संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिये एनडीपीएस अथॉरिटी दिल्ली को लिखित में भेजा गया था. जिसके बाद अथॉरिटी ने दोनों आरोपियों की 5,08,55,113 रुपये की चल व अचल संपत्ति को फ्रीज करने के आदेशों को कन्फर्म कर दिया है. कन्फर्म किए गए आदेशों में एक आरोपी सुरेन्द्र की 2,12,24,113 रुपये और दूसरे आरोपी साहब सिंह की 2,96,31,000 रुपये की चल व अचल संपत्ति शामिल है.