करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्राइम और करप्शन में हरियाणा नंबर वन बन गया है. प्रदेश सरकार ने डबल सी की नीति अपनाई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास का स्तर दिन ब दिन नीचे गिरते जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hudda press conference) ने सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को डबल सी के घेरे में ले लिया. उन्होंने कहा कि सरकार कर्जा और करप्शन दोनों में आगे है. इस सरकार में प्रदेश पर कर्जे का बोझ बढ़ा है. साल 2014 तक सरकार पर जो कर्जा 70 हजार करोड़ था वह बढ़कर ढाई लाख करोड़ पहुंच गया है. प्रदेश आर्थिक रूप से पिछड़ गया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. कार्यालयों के बजाय अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर नजर आते हैं. ज्यादातर विभागों में सीटें खाली पड़ी हैं. सरकार में नेता, नियत और नीति तीनों खत्म हो चुकी है.
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को अभी तक भी खरीफ की फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है. किसान की फसल आती है तो एमएसपी नहीं मिलती. मजदूर को मजदूरी नहीं मिलती. व्यापारी पूरी तरह से परेशान हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में आज हरियाणा एक नंबर पर पहुंच गया है.