हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: घीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल

करनाल में जमीनी विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

firing in gheed village in karnal
firing in gheed village in karnal

By

Published : Aug 7, 2020, 10:57 PM IST

करनाल: जिले के घीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. जिन लोगों पर बदमाश फायरिंग करने आए उनके शोर मचाने के बाद बदमाश पिस्तौल और गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पिस्तौल और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, करनाल के घीड़ गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने फायरिंग की, बदमाश जमीनी विवाद के चलते एक घर के सदस्यों पर हमला करने आए थे. 7 से 8 बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे. बदमाशों ने हमला करने की पूरी प्लानिंग बना रखी थी.

घीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, देखें वीडियो

घर के बाहर जाकर फायर की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद भीड़ बढ़ती देख बदमाश पिस्तौल और गाड़ी वहीं छोड़ फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्तौल और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पीड़ितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सिरसा: शराब के ठेके से नकदी और 4 पेटी शराब चोरी, CCTV में कैद पूरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details