करनाल: हरियाणा के जिले करनाल के गांव अलीपुर विरान (Firing in Alipur Viran of Karnal) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गली में गेट लगाने की लड़ाई में गोली चला दी. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई. फायरिंग में तीन लोगों को गोली के छर्रे जरूर लगे हैं. तीनों का इलाज निसिंग के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सेवा सिंह और उसके दोनों लड़के गुरुदेव व नक्षत्र सिंह गली में गेट लगवा रहे थे. वहीं सामने ही दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह का घर है. दूसरे पक्ष का कहना है कि जहां पर गेट लगाया जा रहा है, वह गली सरकारी है, हम यहां पर गेट नहीं लगने देगें. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी लड़ाई झगड़े में बदल गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह ने अपनी पत्नी से घर के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल मंगवाई और सेवा सिंह व उसके पुत्रों पर दो रांउड फायर कर दिए.