हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में एक परिवार पर बंदूक और चाकू से हमला, दो घायल - करनाल परिवार पर जानलेवा हमला

करनाल में दिन दहाड़े बदमाशों ने अपने रिश्तदारों पर बंदूक और चाकूओं से हमला कर दिया. जिसमें परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से हायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के बदमाशों की तलाश जारी है.

firing A family in Mangal colony of Karnal
करनाल में एक परिवार पर बंदूक और चाकू से हमला, दो घायल

By

Published : Sep 5, 2020, 10:39 AM IST

करनाल:मंगल कॉलोनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिन दिहाड़े अपने ही रिश्तेदारों पर फायरिंग और चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें एक परिवार के दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

पीड़ित शुभम ने बताया कि उसकी पत्नी का जीजा दो अन्य लोगों के साथ आया और परिवार पर बंदूक और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

करनाल में एक परिवार पर बंदूक और चाकू से हमला, दो घायल

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से गोली के खोखे और एक बाइक को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर उसके साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे ह्त्या, लूट, चोरी, रेप की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी अपराध कम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: टीचर्स डे स्पेशल: रोहतक के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की ऐसी कहानी, जिससे हर कोई होगा प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details