करनाल:सेक्टर-4 में स्थित अग्निशमन कार्यालय में आज अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने अग्निशमन कर्मियों का मनोबल बढ़ाया. नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने कहा कि अग्निशमन का कार्य जोखिम भरा होने के साथ-साथ आपदा में जान व माल की सुरक्षा करना है.
इस तरह के काम में लगे कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल ड्यूटी करते हैं. ऐसे लोगों को समाज सम्मान की दृष्टि से देखता है और ऐसे लोगों को अपनी सेवा के लिए फर्क होना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक देश में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
क्यों मनाया जाता है अग्निशमन सेवा सुरक्षा
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आज ही के दिन यानि 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डाक यार्ड में लगी भयंकर आग को बुझाते कुछ सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनको श्रद्धांजलि देने के मकसद से हर साल 14 अप्रैल से 20 तक एक सप्ताह मनाया जाता है.