करनाल: राजीव कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक भयंकर आग लग गई. जिसके चलते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला. जिसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि घर में धुंआ अधिक होने के कारण एक महिला का दम घुट गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. राजीव कॉलोनी निवासी कृष्ण ने बताया कि वो शीला रानी के मकान में किराए पर रहता हैं. शीला नीचे रहती है और वो अपनी पत्नी सुमन और बच्चों के साथ ऊपर रहता है.