करनाल: भारतीय किसान यूनियन द्वारा पूर्व घोषित किसान मजदूर न्याय यात्रा का सीएम सिटी करनाल से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर यात्रा को आरंभ किया गया. ये यात्रा किसान आंदोलन का ही हिस्सा है. ये यात्रा तीन कृषि कानून व बढ़ती महंगाई के विरोध में किसानों द्वारा निकाली जा रही है.
सोमवार को करनाल की पुरानी अनाज मंडी से बड़ी संख्या में किसानों ने इकट्ठा होकर किसान मजदूर न्याय यात्रा शुरुआत की. इस किसान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली के साथ किसान मौजूद रहे और सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में करनाल से 'किसान मजदूर न्याय यात्रा' शुरू ये भी पढ़ें-करनाल में भाकियू टिकैत गुट ने निकाली निकाली न्याय यात्रा, कृषि कानून और बढ़ती महंगाई का विरोध
किसान नेता ने बताया कि ये किसान यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी. रास्ते में किसानों, दुकानदारों और मजदूरों को जागरूक करने का काम करेगी. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून हर वर्ग के लिए घातक हैं इसलिए हर वर्ग को किसानों के साथ मिलकर ये लड़ाई लड़नी होगी ताकि किसान न्याय यात्रा सफल हो सके.
गौरतलब है कि दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 3 महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं और सरकार उनकी बातें मान नहीं रही. जिसके चलते पूरे देश में जगह-जगह पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज करनाल से किसानों द्वारा किसान मजदूर यात्रा का आगाज किया गया. ये यात्रा हरियाणा के प्रत्येक जिले से होती हुई वापस करनाल आकर थमेगी.
ये भी पढ़ें-नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के खिलाफ हरियाणा के ट्रांसपोर्टर्स ने खोला मोर्चा, जानें क्यों कर रहे विरोध