हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में बसताड़ा टोल पर फिर से किसान धरना शुरू - करनाल बसताड़ा टोल किसान धरना

करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि अभी किसानों की संख्या कम हैं, लेकिन किसानों ने ऐलान किया है कि शनिवार सुबह से भारी संख्या में किसान बसताड़ा टोल पर धरने पर बैठेंगे.

Basatada Toll Plaza protest
Basatada Toll Plaza protest

By

Published : Jan 29, 2021, 10:11 PM IST

करनाल: 26 जनवरी के बाद किसानों को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से उठा दिया गया था. जो उन्होंने वहां पर धरना और लंगर सेवा लगाई हुई थी प्रशासन ने वहां से उसको बंद करवा दिया था और कहा था कि यहां किसी भी तरीके का लंगर या धरना नहीं होगा.

बार-बार उठाया गया किसानों को

प्रशासन के बार-बार उठाने के बाद भी किसान दोबारा यहां पर आकर बीच में धरने पर बैठ गए और फिर प्रशासन ने दो बार इनको उठाया. शुक्रवार सुबह भी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सेना की एक टुकड़ी भी पहुंची, उन्होंने किसानों को धरने से उठाया.

ये भी पढ़ें-टिकैत की अपील, किसानों के जत्थे निकले, दुष्यंत का बहिष्कार..कुछ ऐसा रहा शुक्रवार का दिन

सारा दिन तनातनी के बाद शाम के 5 बजे के आसपास किसान एक बार फिर धरने पर बैठ गए, लेकिन धरने पर बैठे किसानों की संख्या ज्यादा नहीं है. किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि कल सुबह हम पहले की तरह ही यहां पर सभी किसान धरने पर बैठेंगे और लंगर सेवा शुरू करेंगे.

करनाल में इंटरनेट सेवा बंद

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर रखा है और करनाल समेत लगभग 17 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कल जब ये किसान धरने पर बैठने के लिए आएंगे तो जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा इनके ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है. क्या इनको धरनास्थल पर बैठना दिया जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details