करनाल:हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर में लोगों को ट्रैफिक की परेशानी से जूझना नहीं पड़े. इसके लिए प्रशासन ने कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन का ऐलान किया है. हालांकि अब तक ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया गया है. फिलहाल ट्रैफिक सामान्य तरीके से चल रहा है.
लोगों से नेशनल हाईवे पर न आने की अपील:डीसी निशांत कुमार यादव (DC Nishant Kumar Yadav) के आदेश के अनुसार, किसानों की महापंचायत की वजह से नई दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर करनाल जिले की सीमा में ट्रैफिक बाधित हो सकता है. ऐसे में आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बेहद जरूरी होने पर ही करनाल जिले की सीमा में इस हाईवे का इस्तेमाल करें.