हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में किसानों की महापंचायत, जानिए दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर ट्रैफिक का क्या हाल है - Farmers Mahapanchayat in Karnal

करनाल में किसानों की महापंचायत से पहले प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी कई इंतजाम किए हैं. हालांकि अब तक ट्रैफिक रूट्स डायवर्ट नहीं किया गया है. फिलहाल ट्रैफिक सामान्य चल रहा है.

Farmers Mahapanchayat in Karnal, till now the administration has not diverted the routes
करनाल में किसानों की महापंचायत, अब तक प्रशासन ने नहीं किए रूट्स डायवर्ट

By

Published : Sep 7, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 12:44 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर में लोगों को ट्रैफिक की परेशानी से जूझना नहीं पड़े. इसके लिए प्रशासन ने कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन का ऐलान किया है. हालांकि अब तक ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया गया है. फिलहाल ट्रैफिक सामान्य तरीके से चल रहा है.

लोगों से नेशनल हाईवे पर न आने की अपील:डीसी निशांत कुमार यादव (DC Nishant Kumar Yadav) के आदेश के अनुसार, किसानों की महापंचायत की वजह से नई दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर करनाल जिले की सीमा में ट्रैफिक बाधित हो सकता है. ऐसे में आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बेहद जरूरी होने पर ही करनाल जिले की सीमा में इस हाईवे का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-आमने-सामनेः लाठीचार्ज के विरोध में लघु सचिवालय घेरेंगे किसान, धारा-144 और इंटरनेट बैन से रोकेगी पुलिस

यदि जरूरी काम की वजह से लोगों को इस हाईवे पर आना पड़े और कहीं पर किसी वजह से ट्रैफिक अवरुद्ध हो तो जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तय किए वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि हाईवे पर किसी तरह की कोई बाधा हो तो ट्रैफिक थाना प्रभारी से उनके मोबाइल नम्बर-9729990722 और सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से उनके मोबाइल नम्बर- 9729990723 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-किसान महापंचायत: करनाल समेत इन पांच जिलों में भी इंटरनेट और मैसेज सेवा बंद

Last Updated : Sep 7, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details