करनाल:हरियाणा केकरनाल में आज किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होनी है. इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए मिनी सचिवालय के घेराव का ऐलान किया गया है. किसानों की महापंचायत के मद्देनजर करनाल जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. किसानों को मिनी सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स समेत सुरक्षाबलों की 40 कंपनियां मौजूद रहेंगी.
करनाल में ट्रैफिक रूट डायवर्ट: चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Delhi National Highway) पर लोगों को परेशानी से बचाने के लिए करनाल जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डाइवर्ट (Traffic Route Divert Karnal) करने का फैसला किया है. इसके तहत जीटी रोड पर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पानीपत से और चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुरुक्षेत्र से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा. वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग 4 रूट बनाए गए हैं.
दिल्ली से चंडीगढ़ मार्ग पर रूट डायवर्ट:डीसी निशांत कुमार यादव (DC Nishant Kumar Yadav) ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मुनक से असंध व मुनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौंक, बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से होते हुए कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा. इसके अलावा हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चौंक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-किसान महापंचायत: करनाल समेत इन पांच जिलों में भी इंटरनेट और मैसेज सेवा बंद