करनाल:करनाल में किसान संगठनों ने किसान भाइयों के लिए आईसक्रीम का लंगर लगाकर पीएम मोदी को संदेश दिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी हम ठंड में आइसक्रीम खाने वाले किसान हैं. ठंड से भागने वाले किसान नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि करनाव के फुसगड गांव के किसानों ने आइसक्रीम का लंगर लगाया था. इस दौरान किसानों की सेवा और भाईचारा दिखाई दिया. बता दें कि किसानों ने देशभर के टोल प्लाजाओं को तीन दिन तक फ्री करने का ऐलान किया है.
करनाल में किसानों ने लगाया आइसक्रीम लंगर जिसके चलते जगह-जगह लंगर के पंडाल लगाए जा रहे हैं. पंडालों में किसानों के लिए स्वादिष्ट भोजन वितरित किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि आइसक्रीम का लंगर लगाकर पीएम मोदी को संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:'जल्द शुरू की जाएगी सिटी बस सेवा, 40 बसों से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ा जाएगा'
कृषि कानून के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. किसानों का कहना है कि मोदी सरकार को उनकी मांगों को मानना ही होगा.