करनाल: पिछले दो दिनों से लगातार हरियाणा में बारिश हो रही (rain in karnal) है, जिसके चलते किसानों के खेत में खड़ी फसल अब गिर गई है. जिससे किसानों को लगभग 70% नुकसान हो चुका है. दो दिन बीत जाने के बाद भी किसानों के खेत में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कृषि विभाग की तरफ से फसल देखने के लिए नहीं पहुंचा है. किसान शिवकुमार ने कहा कि किसानों की कुछ धान अनाज मंडी में पिछले तीन-चार दिन से पड़ी हुई है, जिसको खरीदने के लिए कोई भी एजेंसी या सरकारी नुमाइंदा (Government crop Purchase in Haryana) आगे नहीं आ रहा है.
शिवकुमार ने कहा कि मंडी में पड़ी हुई फसल आधे से ज्यादा खराब हो चुकी (Farmers upset to rain in Karnal) है. वहीं किसान अब मंडी में पड़ी अपनी धान छोड़कर अपने खेतों में खड़ी फसल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें बारिश के कारण आधे से ज्यादा नुकसान हो चुका है. किसान का कहना है कि आढ़तियों की हड़ताल चल रही है, लेकिन आढ़ती और सरकार के बीच में बर्बाद किसान ही हो रहा है. अगर समय रहते किसानों की धान जो मंडी में पड़ी हुई है उसकी खरीद हो जाती तो किसानों की मंडी में भी धान खराब नहीं होती.