हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बारिश ने किसानों को पहुंचाई दोगुना चोट, खेत में पकी फसल हो रही बर्बाद तो मंडी में बारिश से भीग रहा अनाज - rain in karnal

करनाल में फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि एक ओर बारिश से उनकी खेतों की पकी हुई फसल बर्बाद हो रही है तो वहीं मंडी में फसल खरीद न होने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. मंडी के आढ़ती हड़ताल पर हैं और सरकार अनाज खरीद नहीं रही.

Government crop Purchase in Haryana
बारिश ने किसानों को पहुंचाई दोगुना चोट

By

Published : Sep 23, 2022, 9:49 PM IST

करनाल: पिछले दो दिनों से लगातार हरियाणा में बारिश हो रही (rain in karnal) है, जिसके चलते किसानों के खेत में खड़ी फसल अब गिर गई है. जिससे किसानों को लगभग 70% नुकसान हो चुका है. दो दिन बीत जाने के बाद भी किसानों के खेत में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कृषि विभाग की तरफ से फसल देखने के लिए नहीं पहुंचा है. किसान शिवकुमार ने कहा कि किसानों की कुछ धान अनाज मंडी में पिछले तीन-चार दिन से पड़ी हुई है, जिसको खरीदने के लिए कोई भी एजेंसी या सरकारी नुमाइंदा (Government crop Purchase in Haryana) आगे नहीं आ रहा है.

शिवकुमार ने कहा कि मंडी में पड़ी हुई फसल आधे से ज्यादा खराब हो चुकी (Farmers upset to rain in Karnal) है. वहीं किसान अब मंडी में पड़ी अपनी धान छोड़कर अपने खेतों में खड़ी फसल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें बारिश के कारण आधे से ज्यादा नुकसान हो चुका है. किसान का कहना है कि आढ़तियों की हड़ताल चल रही है, लेकिन आढ़ती और सरकार के बीच में बर्बाद किसान ही हो रहा है. अगर समय रहते किसानों की धान जो मंडी में पड़ी हुई है उसकी खरीद हो जाती तो किसानों की मंडी में भी धान खराब नहीं होती.

बारिश ने किसानों को पहुंचाई दोगुना चोट

किसान शिवकुमार ने कहा कि बारिश न होती तो खेत में खड़ी हुई फसल भी कटकर अब तक बिक चुकी हुई होती. लेकिन ना ही सरकार और ना ही आढ़ती किसानों के बारे में सोच रहे हैं. वहीं किसान सुनील ने कहा कि उसकी लगभग 10 एकड़ धान की फसल खेत में खड़ी हुई है, लेकिन वह फसल पूरी तरह से जमीन पर लेट गई है. फसल के ऊपर से पानी चल रहा है. जिससे उनकी फसल आधे से ज्यादा खराब हो गई (Farmers crops ruined in Karnal) है.

करनाल में किसानों की फसलें बर्बाद

उन्होंने कहा कि जब तक फसल की कटाई का समय आएगा तब तक उनकी धान की फसल दोबारा से अंकुरित होनी शुरू हो जाएगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि फसल खराब होने पर सरकार मुआवजे की बात कहती है, मुआवजा सिर्फ फाइलों तक और उनके भाषणों तक ही सीमित रह जाता है. किसान तक मुआवजा नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा कि बारिश ने किसानों को दोगुना चोट पहुंचाई ( rain in haryana) है. एक ओर खेत में पकी फसल बर्बाद हो रही तो वहीं मंडी से उन्हें नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें-किसानों की सरकार को दो टूक: फसल खरीद शुरू नहीं की तो 24 को भी होगा चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details