हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल बसताड़ा टोल पर किसान धरना और लंगर सेवा फिर शुरू - करनाल बसताड़ा टोल किसान धरना शुरू

करनाल के बसताड़ा टोल पर गुरुवार शाम को फिर से किसानों ने धरना प्रदर्शन व लंगर सेवा शुरू कर दी है. बीते दिन प्रशासन ने यहां धरना बंद करवा दिया था.

farmer protest started karnal
farmer protest started karnal

By

Published : Jan 28, 2021, 8:24 PM IST

करनाल:बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज एक बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, और लंगर सेवा भी शुरू कर दी है. गुरुवार को किसानों ने टोल पर दीप सिंद्धू का पुतला भी फूंका.

किसान नेता जगदीप सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई घटना के बाद करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर जिला प्रशासन द्वारा किसानों के धरने को बंद करवाया दिया गया था. ताकि किसानों के धरने से किसी भी तरह आपसी सदभावना नहीं बिगड़े.

करनाल बसताड़ा टोल पर किसान धरना और लंगर सेवा फिर शुरू

ये भी पढ़ें-हरियाणा के 3 जिलों में 29 जनवरी शाम 5 बजे तक बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट सेवा

करनाल डीसी व एसपी ने धरनास्थल पर जाकर किसानों व लंगर सेवा कर रहे लोगों से अपील करते हुए सब कुछ बंद करवा दिया था, लेकिन आज फिर से बड़ी संख्या में किसान बसताड़ा टोल पर पहुंचे और किसानों ने अपना धरना शुरू कर दिया.

किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रशासनिक अधिकारी किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. वहीं हाईवे से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों में मौजूद किसान भी रुकने लगे हैं. जिससे धरनास्थल पर किसानों की संख्या बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए वापस जाने लगे किसान, कहा- हार नहीं मानेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details