हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में किसान ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप - करनाल किसान आत्महत्या मामला

करनाल में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान राजेश ने पैसों के लेने देन के चलते जहर खाहर जान दे दी.

Karnal Farmer commits suicide
करनाल में किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 21, 2021, 3:27 PM IST

करनाल: जिले के अराईपूरा गांव में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान राजेश ने अपनी जमीन गांव के ही एक प्रापर्टी डीलर को बेची थी. जमीन बेचने के बाद किसान को उसके पूरे पैसे नहीं मिले थे.

बताया जा रहा है कि किसान लगातार प्रॉपर्टी डीलर से बात कर उसके ऑफिस के चक्कर लगा रहा था. इस मामले में कई बार पंचायतें भी हुई थी. लेकिन प्रापर्टी डीलर ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

करनाल में किसान ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें:आखिर सरकार को मानना पड़ा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं: हुड्डा

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details