करनाल: जिले के अराईपूरा गांव में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान राजेश ने अपनी जमीन गांव के ही एक प्रापर्टी डीलर को बेची थी. जमीन बेचने के बाद किसान को उसके पूरे पैसे नहीं मिले थे.
बताया जा रहा है कि किसान लगातार प्रॉपर्टी डीलर से बात कर उसके ऑफिस के चक्कर लगा रहा था. इस मामले में कई बार पंचायतें भी हुई थी. लेकिन प्रापर्टी डीलर ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.