हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: सरकार के आदेशों की अवेहलना करने पर फैक्ट्री पर जड़ा ताला

करनाल में लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री खुली होने के चलते पुलिस के कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लेकर फैक्ट्री को ताला जड़ दिया. पुलिस ने लोगों से सरकार के आदेशों को पालन करने की अपील की है.

Factory locked in Karnal for disregarding government orders
करनाल में सरकार के आदेशों की अवेहलना करने पर फैक्ट्री पर जड़ा ताला

By

Published : Mar 24, 2020, 11:47 PM IST

करनाल : कोरोना को हराने की जंग में देश एकजुट होकर लड़ाई रहा है. बाजारों को बंद कर दिया गया हैं. देश और प्रदेश में लॉक डाउन कर धारा 144 लगा दी है. सड़को पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. लोगों को घर से बाहर न निकलने को आदेश जारी कर दिए गए हैं. ताकि कोरोना के कहर से देश को बचाया जा सके.लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो धारा 144 की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

ताजा मामला करनाल से सामने आया है जहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक फैक्ट्री में कर्मचारियों से काम कराया जा रहा था. फैक्ट्री के खुले होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के कर्मचारियों ने करनाल गौशाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारकर मजदूरों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की.

करनाल में सरकार के आदेशों की अवेहलना करने पर फैक्ट्री पर जड़ा ताला

पुलिस को जानकारी मिली थी गौशाला रोड पर एक फैक्ट्री चल रही है. जहां पर चावल पैकिंग के बैग और थैले बनाए जाते थे. पुलिस ने सूचना मिलके के बाद फैक्ट्री में जाकर छापा मारा तो पाया की फैक्ट्री में कर्मचारी और मजदूर काम पर लगे हुए थे. पुलिस ने फैक्ट्री से कर्मचारियों को बाहर कर फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर फैक्ट्री पर ताला जड़ दिया.

ये खबर भी पढ़िए :LOCKDOWN: फरीदाबाद में सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे ही ले सकेंगे जरूरी सामान

सिटी थाना पुलिस के एसएचओ ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अगर कोई और फैक्ट्री खुली मिलेगी तो उसके मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के कहर से लोगों से लोगों को बचाने के लिए लोगों से सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग सरकार के आदेशों की परवाह न करते हुए सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details