करनाल: जिले की पुस्तकालय एसोसिएशन भर्ती बहाली की मांग को लेकर उतरी सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में लाइब्रेरियन व उसके अध्यक्षों की भर्ती नहीं निकाली गई है. जबकि पूरे हरियाणा के अंदर राजकीय उच्च महाविद्यालयों व विद्यालय के कई स्कूलों में पुस्तकालयों में अध्य्क्ष और लाइब्रेरियन के पद खाली पड़े हैं.
भर्ती बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - लाइब्रेरियन सड़कों पर
जिले की पुस्तकालय एसोसिएशन भर्ती बहाली की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी गई है. एसोसिएशन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि हम लोग पिछले कई सालों से सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं, पर सरकार हम लोगों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
भर्ती बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
जिसकी वजह से स्कूलों में पुस्तकालयों में किताबों का रख-रखाव व किताबों की व्यवस्था ठीक नहीं है. कई सालों से हम लोग सरकार से साथ मिलकर चलते हुए सभी लाइब्रेरियनों ने सहयोग दिया है लेकिन सरकार हमारी चली आ रही मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से आज लाइब्रेरियनों को सड़कों पर उतरना पड़ा.