हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

3500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, इतने करोड़ रुपए थे बकाया - defaulters connections cut off in karnal

बिजली निगम ने अर्बन-सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बिजली डिफाल्टरों के कनेक्शन काटने के लिए सख्त अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत 3500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए.

3500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के काटे गए बिजली कनेक्शन

By

Published : Sep 16, 2019, 7:39 PM IST

करनाल: जिले में अर्बन सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बिजली डिफाल्टरों के कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम ने सख्ती दिखाई थी. जिसके तहत सख्त अभियान शुरू कर दिया गया था. ये अभियान 15 सितंबर तक चलाया गया. इस अभियान के तहत सभी डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. बिजली कनेक्शन काटने के लिए करीब 70 लाइनमैन की ड्यूटी लगाई गई थी. जिन्हें करीब 40 - 40 कनेक्शन काटने का टारगेट दे दिया गया है.

सख्त अभियान चलाने का लिया गया था फैसला
इतना ही नहीं विभाग ने ये आदेश भी जारी किए थे कि कनेक्शन काटने में लापरवाही बरतने वाले लाइनमैनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने में भी विभाग गुरेज नहीं किया जाएगा. निगम अधिकारी के अनुसार करीब 35 सौ डिफाल्टर ऐसे थे, जिन्हें निगम की करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि चुकानी है. लेकिन डिफाल्टर उपभोक्ता निगम की राशि जमा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. जिसके चलते कनेक्शन काटने का अभियान सख्त और सुनियोजित तरीके से चलाने का निर्णय लिया गया था.

डिफाल्टरों पर कसा शिकंजा

कनेक्शन काटो अभियान के तहत आर.के.पुरम सेक्टर-13, मॉडल टाउन सेक्टर-6, विकास नगर, शक्तिपुरम आदि से पिछले 2 से 3 दिनों में 200 से अधिक कनेक्शन काटे जा चुके थे और बाकियों के कनेक्शन 15 सितंबर तक काट दिए गए. इस अभियान के तहत अभी तक 3500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details