करनाल: जिले में सुबह से हो रही तेज बरसात के कारण कैरवाली गांव में एक मकान की छत और दीवार ढह गई. हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे के वक्त मकान के अंदर परिवार के पांच लोग मौजूद थे. छत और दीवार के मलबे में पति-पत्नी सहित उनके तीनों बच्चे दब गए. छत गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
करनाल: बरसात के कारण मकान की छत गिरी, एक बच्ची की मौत 4 घायल - छत गिरी करनाल
करनाल में गुरुवार को बरसात के कारण एक मकान की छत गिर गई. छत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
![करनाल: बरसात के कारण मकान की छत गिरी, एक बच्ची की मौत 4 घायल The roof of the house fell in Karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8235201-thumbnail-3x2-fdf.jpg)
मकान गिरने की वजह से पांच साल बच्ची आंसू की मौके पर मौत हो गई जबकि मकान मालिक ओमपाल, उसकी पत्नी प्रियंका, 11 वर्षीय बेटा सूरज और 8 वर्षीय पुत्री मोनीता घायल हो गए. मकान ढहने से घर मे रखा जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री भी मलबे में दबने से खराब हो गई. वहीं ग्राम सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद इलाका पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें- 100 से ज्यादा हत्या करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, मगरमच्छों को खिलाता था लाशें