हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में अफीम की तस्करी करने का आरोपी गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने अफीम की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी के बदायूं का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

karnal Police arrested accused
अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2022, 5:34 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल मेंएंटी नारकोटिक्स टीम ने अफीम की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर (Drug smuggler arrested in Karnal) लिया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अफीम भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि बृहस्पतिवार की शाम जब करनाल पुलिस एनडीआरआई चौक के पास गश्त कर रही थी, तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अफीम लिए मयूर ढाबे के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही टीम ने बिना किसी देरी किए कार्रवाई करते हुए मयूर ढाबे के पास पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया. पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम डालचंद बताया. आरोपी ने बताया कि वह यूपी के जिला बदायूं का रहने वाला है. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक बैग मिला है जिसमे 1 किलो 90 ग्राम अफीम बंद थी.

मामले की आगामी तफ्तीश एंटी नारकोटिक्स सेल के (Anti Narcotics Cell Karnal) सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को सौंपी गई है. तफ्तीश के दौरान पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ समय से अफीम खरीदने और बेचने का काम करता है. अफीम को आरोपी अपने गांव के एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर करनाल में महंगे दाम पर सप्लाई करने आया था. बता दें कि आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. आरोपी किस व्यक्ति से अफीम खरीद कर लाया था और किस व्यक्ति को सप्लाई करनी थी, इस बात की जांच कर संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details