हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में 33 किलो चूरा पोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - करनाल नशा तस्कर पकड़ा

करनाल पुलिस ने 33 किलो चूरा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नशा तस्कर का नाम रणजीत है. जो कि गांव बाठोखुर्द जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब का रहने वाला है.

karnal paddler arrest
karnal paddler arrest

By

Published : May 24, 2020, 10:17 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे की बड़ी खेप के साथ नशा तस्कर को पकड़ा है. थाना शहर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब नम्बर का एक ट्रक जो कि बिहार से सामान लोड करके हिमाचल की तरफ जा रहा है, उसमें सामान के बीच में चूरा पोस्त छुपा रखा है. इसके बाद थाना शहर प्रबंधक निरीक्षक हरजिंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा नमस्ते चौक करनाल पर नाका लगाया गया.

इसके बाद जैसे ही यह ट्रक नाके के पास पहुंचा तो पुलिस टीम द्वारा उसको रुकवाकर चेकिंग की गई, जिसमें कुछ प्लास्टिक का सामान मिला. उसी सामान के बीच में ही दो कट्टों में चूरा पोस्त भरा हुआ था. जिनका वजन करने पर कुल 33 किलोग्राम चूरा पोस्त पाई गई. ट्रक चालक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया.

थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रणजीत गांव बाठोखुर्द जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब का बताया है. वह बिहार से सामान लोड करके हिमाचल जा रहा था. आरोपी को 33 किलोग्राम चूरा पोस्त व ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जींद: पहले होती थी मारामारी अब यात्रियों के लिए तरस रही रोडवेज की बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details