हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में हुआ डॉग शो का आयोजन, 45 से ज्यादा नस्लों के कुत्ते हुए शामिल - रॉटविलर

कर्ण कैनल क्लब की तरफ से करनाल में डॉग शो का आयोजन किया गया. इस डॉग शो में 45 से ज्यादा नस्लों के कुत्ते शामिल हुए.

Dog show organized in karnal
नाल में हुआ डॉग शो का आयोजन,

By

Published : Feb 10, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:56 AM IST

करनाल: अगर आप कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. करनाल में कर्ण कैनल क्लब के द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया.

कैनल क्लब ऑफ इंडिया हर साल डॉग शो का आयोजन करता है. डॉग शो में डॉग्स की तमाम ब्रीड उनके मालिक लेकर आए हुए थे. पिटबुल, लेब्रा, रॉटविलर, चाओ चाओ, जर्मन शेफर्ड, सेंट बर्नाड, बीगल जैसी तमाम नस्लों के कुत्ते शो में शामिल हुए.

करनाल में हुआ डॉग शो का आयोजन, 45 से ज्यादा नस्लों के कुत्ते हुए शामिल

इस शो में डॉग्स ने रेस लगाई और जीतने पर उनके मालिक को इनाम देकर सम्मानित भी किया गया. इस डॉग्स शो में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग कोनों से लोग अपने कुत्ते लेकर आए हुए थे.

एक महिला जो पंजाब के होशियारपुर से आई थी अपने कुत्तों के साथ, उन्होंने बताया कि कुत्तों से आप जैसे बर्ताव करेंगे, वैसे ही वो आपसे घुले मिलेंगे. कई बार लोग कुत्तों से डरते हैं लेकिन आप उनसे प्यार से बर्ताव करेंगे तो वो आपके साथ प्यार से रहेंगे.

इस डॉग शो को देखने के लिए बच्चे अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचे हुए थे. बच्चे डॉग शो को लेकर काफी खुश थे और उन्होंने डॉग्स की तमाम ब्रीड को देखा और उनके साथ फोटो भी खिचवाई. इस डॉग शो में तकरीबन 350 कुत्तों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details