हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को तैयार - कल्पना चावला अस्पताल करनाल डॉक्टर्स

कोरोना से चल रही जंग में डॉक्टर्स भी हर संभव मदद कर रहे हैं. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने अपनी सेवा के बदले सरकार से डबल वेतन लेने से इंकार कर दिया है.

karnal
karnal

By

Published : Apr 16, 2020, 8:12 AM IST

Updated : May 23, 2020, 7:40 PM IST

करनाल: कोरोना से जंग लड़ रहे डाक्टर्स को सरकार ने डबल वेतन देने का ऐलान किया है लेकिन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने अपनी सेवा के बदले सरकार से डबल वेतन लेने से इंकार करके एक बार फिर देश में पहल कर करनाल के कर्णनगरी नाम को भी साकार किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में डाक्टर्स ने कहा है कि डाक्टर्स को डबल वेतन देने के बजाय इस धनराशि को कोरोना से जंग के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाया जाना चाहिए. अकेले कल्पना चावला के 30 डॉक्टर्स का अतिरिक्त वेतन करीब 50 लाख रुपये प्रतिमाह बनता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक जगदीश दुरेजा ने बताया कि कॉलेज के सभी डॉक्टर्स ने मिलकर निर्णय लिया कि वे अतिरिक्त वेतन नहीं लेंगे. इस वेतन से मेडिकल कॉलेज के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएं ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूत किया जा सके.

सभी डाक्टर नियमित वेतन में ही पूरी सेवाएं देते रहेंगे. जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं होता तब तक ना तो हम थकेंगे और ना ही रुकेंगे. हम फ्रंट लाइन में रहकर काम करेंगे यदि जरूरत पड़ी तो बिना वेतन के भी काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज

Last Updated : May 23, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details