करनाल: कोरोना से जंग लड़ रहे डाक्टर्स को सरकार ने डबल वेतन देने का ऐलान किया है लेकिन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने अपनी सेवा के बदले सरकार से डबल वेतन लेने से इंकार करके एक बार फिर देश में पहल कर करनाल के कर्णनगरी नाम को भी साकार किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में डाक्टर्स ने कहा है कि डाक्टर्स को डबल वेतन देने के बजाय इस धनराशि को कोरोना से जंग के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाया जाना चाहिए. अकेले कल्पना चावला के 30 डॉक्टर्स का अतिरिक्त वेतन करीब 50 लाख रुपये प्रतिमाह बनता है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक