करनालः डिजिटल होती इस दुनिया में सबसे जरूरी चीजों में से एक है एडवांस शिक्षा, जिसके लिए चाहिए आपको ऐसा माहौल और ऐसे उपकरण जो भारते के भविष्य को स्मार्ट बनाएं. ताकि दुनिया के साथ हमारा देश कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. इसके लिए शिक्षा का डिजिटलाइजेशन एक अहम कदम है जो प्राइवेट स्कूल काफी पहले ही उठा चुके हैं लेकिन जिन लोगों की पहुंच से प्राइवेट स्कूलों की महंगी शिक्षा दूर है उनका क्या. सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई से भी आप भलि भांति वाकिफ हैं. इसका तोड़ निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर एक कदम उठाया है. सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों को डिजिटल बनाना चाहती है जिसकी शुरूआत सीएम सिटी करनाल से हुई है. जहां के 9 स्कूलों के 53 क्लासरूम को स्मार्ट बनाया जा रहा है. ये काम अब तक 7 स्कूलों में पूरा भी हो चुका है.
सरकारी स्कूलों की स्मार्ट क्लासों में होंगी ये सुविधाएं
- हर क्लास में ब्लैक बोर्ड की जगह एलईडी होगी
- एलईडी पर पढ़ाई जाने वाली सभी चीजों का प्रिंट भी लिया जा सकेगा
- पूरा स्कूल सीसीटीवी से लैस होगा
- प्रिंसिपल रूम में होगा सीसीटीवी का कंट्रोल
- रोबोटिक और स्टैम लैब
- बायोमैट्रिक मशीने से बच्चों की अटेंडेंस
- हर स्कूल की कंप्यूटर लैब में लैपटॉप
- 3 डी एक्सपेरिमेंट की सुविधा
क्या कहते हैं शिक्षक ?