करनाल: जिला सचिवालय के बाहर बुधवार को बजरंग दल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. हिजाब का विरोध किया. साथ ही, कर्नाटक में बजरंग दल के एक सदस्य की हत्या (Bajrang dal activist murder) पर आंदोलन की चेतावनी दी. बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि जो भी सरकार हिंदुत्व के पक्ष में नहीं है वो देश के लिए ठीक नहीं है. भले ही वो मौजूदा सरकार ही क्यों न हो. प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा.
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने कहा कि कर्नाकट में हिजाब को लेकर आंदोलन चला हुआ है. मुस्लिम और हिंदु पक्ष की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान बजरंग दल एक सदस्य की हत्या कर दी जाती है. चेतावनी के लिए प्रदर्शन (Demonstration in Karnal) किया है. कर्नाटक में हिंदुओं के खिलाफ यदि इस प्रकार से आंदोलन हो रहा है. हम भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. इस मामले में सरकार को एक्शल लेने की जरूरत है. यदि सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं लेती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.