हरियाणा

haryana

Murder in Karnal: करनाल में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Aug 1, 2022, 6:31 PM IST

सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति का शव बरामद (dead body found in karnal) होने से हड़कंप मच गया. मृतक पिछले शनिवार से लापता था. करनाल के रामनगर थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

youth murdered in karnal shiv colony
youth murdered in karnal shiv colony

करनाल: हरियाणा के करनाल में कैथल रोड स्थित नहर की पटरी पर बंद पड़े एक स्कूल से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के शरीर पर कई जगह तेजधार हथियार से वार के निशान पाये गये हैं. पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिव कॉलोनी निवासी नवीन कुमार शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी का मामला भी रामगर थाने में रविवार सुबह दर्ज करवाया गया था. शाम को पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने जानकरी देते हुए बताया कि नवीन कुछ साल पहले उसी स्कूल में काम करता था जिस स्कूल में उसका शव मिला. घरवालों का आरोप है कि शनिवार को स्कूल के मालिक ने नवीन को बुलाया था. उसके बाद से वो घर नहीं लौटा था.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जायेगा. फिलहाल पुलिस ये गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि आखिर ये हत्या किसने की है. मृतक के घरवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि जिस स्कूल में वो काम कर रहा था क्या वहां किसी से उसका झगड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details