करनाल: तरावड़ी के सौंकड़ा गांव के पास से बुधवार को नहर में एक महिला की लाश मिली है. महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस और गोताखोरों को शव मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला.
गौरतलब है कि करनाल के आस-पास की नहरों से शवों के मिलने का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से चल रहा है. रोजाना किसी ना किसी नहर से शव मिल रहे हैं.