करनाल: कर्ण लेक के पास ओल्ड गोल्फ क्लब में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को जांच के दौरान सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
गोल्फ क्लब में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-नशे में चूर युवकों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि कर्ण लेक के पास ओल्ड गोल्फ क्लब में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है.
फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भिजवा दिया है. अभी तक मृतक की कोई भी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.