करनाल: जिस स्कूल में मां कुक है और पिता चपरासी उसी स्कूल की छात्रा ने घरौंडा खंड में परचम लहराया है. कैमला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पल्लवी ने हरियाणा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में घरौंडा ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल किया है. छात्रा पल्लवी आगे आईएएस बनने का लक्ष्य लेकर पढ़ाई करेगी.
जिले में भी सातवां स्थान किया हासिल
आर्ट संकाय की इस छात्रा ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले के टॉप-10 में भी अपनी जगह बनाई है. जिले में पल्लवी सातवें स्थान पर रही है. वहीं आर्ट स्ट्रीम के टॉपरों में पल्लवी का जिले में पांचवां स्थान है. इतना ही नहीं ग्रामीण आंचल में बसे इस स्कूल का ओवरऑल रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा है. सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणाम से गदगद खंड शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह ने स्कूल में पहुंचकर छात्रा का मुंह मीठा करवाया और बधाई दी. बीईओ ने स्कूल प्रिंसिपल हवा सिंह व स्टाफ सदस्यों की मेहनत और प्रयासों की सराहना की है.
पल्लवी ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं. पल्लवी ने अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास व संस्कृत विषय में 97-97 अंक हासिल किए हैं, जबकि हिंदी में 96 अंक मिले हैं. पल्लवी के अलावा स्कूल की चार छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए हैं. जिनमें आर्ट की भारती ने 456, कोमल ने 452, देवी ने 451 और नॉन मेडिकल की नेहा ने 450 अंक हासिल किए हैं. स्कूल के 15 बच्चों ने 80 प्रतिशत, 45 बच्चों ने 75 प्रतिशत व 81 बच्चों ने 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं.