करनाल:बीते कई दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में बारिश हो रही है. बारिश होने से नदियां भी उफान पर हैं. हरियाणा की मारकंडा नदी में भी जल का स्तर बढ़ गया है. जिसका असर शाहाबाद क्षेत्र (Shahabad Karnal) में देखने को मिल रहा है. शाहाबाद के गांव कठवा और आसपास के गांव में खेतों में मारकंडा का नदी का पानी आने लगा है. खेतों में नदी का पानी आने से फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं.
वहीं नदी का पानी अब सड़कों पर भी नजर आने लगा है. सड़कें भी जलमग्न होती जा रही है. जलभराव होने से ग्रामीणों को आवाजाही में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार मारकंडा में इस तरह के हालात बन जाते हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल सैकड़ों एकड़ फसल किसानों की बर्बाद हो जाती (crops Submerged in karnal) है और किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया जाता.