हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनालः जिले में आज से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू- डीसी - करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव

लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोग कोविड के नियमों की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें और दो गज की दूरी बनाए रखें.

Corona Vaccine
Corona Vaccine

By

Published : Apr 1, 2021, 2:17 PM IST

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए जिले के 100 सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है. जिले के करीब 4 लाख लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा. बीडीपीओ को इस अभियान में अधिक अधिक से लोगों को टीकाकरण करने की जिम्मेदारी दी गई है.

उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है. जिला में पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ः जानिए किस मामले में हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

उन्होंने जिला की जनता से अपील की है कि वे कोविड के नियमों की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, दो गज की दूरी बनाए रखें और सैनिटाईजर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन करीब 400 चालान बिना मास्क के लोगों के काटे जा रहे हैं. अब तक चालान के रूप में करीब 3 करोड़ रुपये वसूल किया गया है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे अपने व दूसरों के बचाव के लिए सहयोग करें.

सिविल सर्जन डा. यागेश शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. अब तक 171 लोगों की मृत्यु हुई है जिनमें से शहरी क्षेत्र के 103 व ग्रामीण क्षेत्र के 68 लोग शामिल हैं. जिला में अब 16 कंटैंनमेंट जोन बनाए गए हैं तथा एनडीआरआई में कोविड के लिए केयर स्टेशन भी स्थापित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जिला में 2 हजार के लगभग टैस्ट किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- स्कूल से घर के लिए ऑल्टो में निकली थी शिक्षिका, कार में मिले जूते और दुपट्टा, नहीं लगा सुराग

उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक सीएचसी व सामान्य अस्पतालों में किया जाएगा. इसलिए जिले की जनता से अपील है कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना टैस्ट जरूर करवाएं. छोटी सी लापरवाही से किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को खतरा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details