हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: क्या ऐसे होगा जल संरक्षण? देखिए लघु सचिवालय में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की हकीकत - जल शक्ति अभियान

सेक्टर-12 में बने लघु सचिवालय में जल संचय करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है. जो कई महीनों से बंद पड़ा है.

लघु सचिवालय में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की हकीकत

By

Published : Aug 8, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 4:56 PM IST

करनाल:केंद्र और प्रदेश सरकार जल बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हरियाणा के कई जिले डार्क जोन में आ चुके हैं. सीएम मनोहर लाल जल संरक्षण के लिए 'जल शक्ति अभियान' चला रहे हैं, लेकिन उनके अधिकारी ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

करनाल में 50 घरों में वाटर हार्वेस्टिंग पर नोटिस दिया गया है. खासकर साल 2002 के बाद निर्मित उन इमारतों में विशेष रूप से 100 वर्ग मीटर से ऊपर इमारतों के लिए भूखंडों में जल संचयन प्रणाली स्थापित करने के लिए अनिवार्य आदेश का पालन नहीं किया है.

देखिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की हालत

महीनों से बंद पड़ा है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
सेक्टर-12 में बने लघु सचिवालय में जल संचय करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है. जो कई महीनों से बंद पड़ा है. आलम ये है कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के आसपास गंदगी तो है ही जबकि वहां पड़े पाइपों के अंदर लोगों ने अपना सामान रखना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:महापरिवर्तन रैली में दिखाओ इतनी ताकत कि बीजेपी सरकार को चलता करें: भूपेंद्र हुड्डा

उपायुक्त बोले संज्ञान में है मामला
जब इस बारे में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है और बिल्डिंग की देखरेख करने वाले पीडब्लूडी विभाग को इस बारे में हिदायत दे दी गई है.

Last Updated : Aug 31, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details