हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल से दूसरी बार विधायक बने मनोहर लाल, त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोटों से हराया - करनाल मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 52 हजार वोट पाकर कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को शिकस्त दी.

करनाल विधानसभा सीट

By

Published : Oct 25, 2019, 2:46 PM IST

करनाल:हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी. बता दें कि शुरुआत से ही करनाल सीट पर खट्टर की जीत लगभग तय मानी जा रही थी.

52 हजार वोट से जीते मनोहर लाल खट्टर
सीएम खट्टर ने नजदीकी प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोट से हराया है. खट्टर को 79,906 जबकि कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 34,178 वोट मिले. जेजेपी ने यहां से तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया था लेकिन वो जमानत तक नहीं बचा सके. उनको 3192 वोट मिले. खट्टर 2014 में भी करनाल विधानसभा सीट पर 63,773 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

घरौंडा विधानसभा सीट से कल्याण फिर से विधायक
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 143876 मत पड़े. इस क्षेत्र की मतगणना के परिणामों में बीजेपी के हरविंद्र कल्याण 67209 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार को 17402 मतों के अंतर से हराया, अनिल कुमार को 49807 मत मिले.

इंद्री विधानसभा सीट से जीते बीजेपी के रामकुमार
इंद्री विधानसभा क्षेत्र में कुल 142655 मत पड़े. इस क्षेत्र के बीजेपी के रामकुमार कश्यप को 54221 मत लेकर विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजाद उम्मीदवार राकेश काम्बोज को 7431 मतों के अंतर से हराया. राकेश काम्बोज को 46790 वोट मिले.

विधानसभा क्षेत्र नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर की हुई जीत
विधानसभा क्षेत्र नीलोखेड़ी से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मतों की कुल संख्या 134210 रही. इस क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर 42979 मत लेकर विजयी रहे, जबकि भाजपा के भगवानदास कबीरपंथी को 40757 मत मिले.

असंध विधानसभा क्षेत्र से शमशेर सिंह गोगी ने हासिल की जीत
असंध विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के शमशेर सिंह को 32114 मत मिले और वे विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के नरेन्द्र सिंह को 1703 मतों के अंतर से हराया, नरेंद्र सिंह को कुल 30411 मत मिले.

ये भी पढ़ें: निर्दलीयों के दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details