चंडीगढ़: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच साउथैंप्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दे दी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, सीएम खट्टर ने दी बधाई - टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैंप्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है.
टीम इंडिया की जीत पर सीएम ने दी बधाई
भारतीय टीम की इस जीत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जीत की बधाई दी है. साथ ही सीएम ने आगामी प्रदर्शन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को 47.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.