करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में 24 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने करनाल में सब जिला पंचायत भवन में लगभग 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस दौरान महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित भी किया गया ताकि वो आगे बढ़ सकें.
विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत
वहीं कृषि कानूनों पर विदेशी सेलिब्रिटी के ट्वीट पर सीएम ने कहा कि किसी विदेशी नागरिक को ये शोभा नहीं देता कि वो किसी भी दूसरे देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करें. ये हमारा अपना मामला है हम मिल बैठकर सुलझा लेंगे.
सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारत का एक सिस्टम है, एक लोकतंत्र है और इसमें बाहरी लोगों को दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. किसी भी देश के व्यक्ति को दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये एक इंटरनेशनल नियम भी है.
किसान आंदोलन पर जल्द हल निकलने की कही बात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन के ऊपर बोलते कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि बातचीत का रास्ता महज एक कॉल की दूरी पर है. जल्द बातचीत का रास्ता खुलेगा. हमने हरियाणा के किसानों को समझाया भी है ये केंद्र का मसला है और जल्द बातचीत होगी और हमें उम्मीद है आने वाली जो बातचीत होगी उसमें कोई ना कोई हल जरूर निकलेगा.
ये भी पढ़ें-चक्का जाम के बाद अब महापंचायत की बारी, भिवानी के कितलाना टोल पहुंचेंगे राकेश टिकैत