करनाल: हरियाणा सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए डीआरटी योजना की शुरूआत की गई है जिनके पास राशन कार्ड नहीं होने के चलते उन्हें सरकारी राशन नहीं मिलता. ऐसे लोगों को डिस्टेंस राशन टोकन दिया जा रहा है जिसके जरिए इन्हें भी सरकारी राशन मुफ्त मिलेगा. खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में लोगों को राशन वितरित करते हुए जिले में इस योजना की शुरूआत की.
करनाल में सीएम खट्टर ने राशन वितरित किया
बता दें कि सरकार द्वारा सर्वे करवाया गया है और लाखों लोगों को राशन देने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत अब करनाल में भी 20 हजार 795 लोगों को डीआरटी के तहत राशन देने की मुख्यमंत्री द्वारा शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने दौरे के दौरान प्रेम कॉलोनी में पहुंचकर एक राशन डिपो को चेक किया और राशन वितरण की व्यवस्था भी जानी.
करनाल में सीएम खट्टर ने डीआरटी योजना के तहत लोगों को दिया राशन. ये भी पढ़ें-'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान
डिपो धारक ने सीएम को बताया कि उनके पास 544 राशन कार्ड हैं जिनमें से 250 बीपीएल, 294 एपीएच तथा 148 डिस्ट्रेस टोकन के कार्ड हैं. इन कार्डो में 5 किलो गेहूं, 1 किलो दाल मुफ्त दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने डिस्ट्रेस टोकन के माध्यम से एक महिला को राशन वितरित करते हुए करनाल में इस योजना का शुभांरभ किया.
इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा करनाल की न्यू प्रेम कॉलोनी स्थित राशन डिपो की व्यवस्था जानी गई. उन्होंने अपने हाथों से लोगों को राशन दिया. इस डीआरटी योजना के तहत जो प्रावधान किया गया है उसके तहत लोगों को दो महीने का राशन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे