करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 50 एमएलडी है. इसको तैयार होने में 72 करोड़ से ज्यादा लागत आई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ऐसे 100 के करीब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे.
सीवर का पानी, फैक्टरियों से निकला पानी, इंडस्ट्री से निकले खराब पानी को साफ करके किस तरीके से उपयोग में लाया जाए, इसको लेकर करनाल नगर निगम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है. जिसका निरीक्षण करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, देखें वीडियो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सेक्टर और हाई-वे से लगता सारा गंदा पानी पहुंचेगा, जो ट्रीटमेंट की विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरेगा. तमाम प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आखिर में पानी क्लोरीन कांटेक्ट टैंक में जाने के बाद ड्रेन से नहर में चला जाएगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ऑटोमेटिक ऑपरेशन सिस्टम पर काम करेगा. प्लांट को सिंचाई विभाग के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे भूमि की सिंचाई की जा सकेगी.
इसके अलावा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष रजिस्ट्री रोकने को घोटाला बता रहा है. सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में जुड़े लोगों को हर तरफ सिर्फ घोटाला ही नजर आता है. सीएम ने कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को इसलिए रोका गया है ताकि रजिस्ट्री के सिस्टम को और मजबूत बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट ने फोन कर सोहना में स्थगित करवाई गुर्जर समाज की महापंचायत