करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के जिला सचिवालय में प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की. इस मीटिंग में उनके साथ हरियाणा मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा और हरियाणा के DGP मनोज यादव भी मौजूद थे.
'नकल रहित होगी परीक्षा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मीटिंग आने वाले दिनों में 10वीं और 12वी की परीक्षाओं को लेकर थी ताकि प्रदेश में नकल रहित परीक्षा हो सके. क्योंकि नकल से बच्चा एक बार तो पास हो सकता है लेकिन आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जाएगी.
'महिला दिवस पर होंगे कार्यक्रम'
उन्होंने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च को है इसको लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे. गांवों में भी ग्राम सभाओं के अंदर भी महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.
'5 साल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया'
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं. उसमें हरियाणा शिक्षा के मामले में चौथे पायदान से 10वें पायदान पर आ गया है. उस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इन आंकड़ों की जानकारी नहीं है. हमने पिछले 5 साल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काफी काम किया है. हमने मासिक टेस्ट शुरू किए हैं, मेवात जैसे जिले में हमने काफी सुधार किया है और इस सुधार को आगे भी बढ़ाएंगे.