हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: बोर्ड एक्जाम पर सीएम का बयान, कहा- किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मीटिंग आने वाले दिनों में 10वीं और 12वी की परीक्षाओं को लेकर थी ताकि प्रदेश में नकल रहित परीक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी.

cm Manohar Lal
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 29, 2020, 11:51 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के जिला सचिवालय में प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की. इस मीटिंग में उनके साथ हरियाणा मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा और हरियाणा के DGP मनोज यादव भी मौजूद थे.

'नकल रहित होगी परीक्षा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मीटिंग आने वाले दिनों में 10वीं और 12वी की परीक्षाओं को लेकर थी ताकि प्रदेश में नकल रहित परीक्षा हो सके. क्योंकि नकल से बच्चा एक बार तो पास हो सकता है लेकिन आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जाएगी.

बोर्ड एक्जाम पर सीएम का बयान, कहा- किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी

'महिला दिवस पर होंगे कार्यक्रम'

उन्होंने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च को है इसको लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे. गांवों में भी ग्राम सभाओं के अंदर भी महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

'5 साल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया'

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं. उसमें हरियाणा शिक्षा के मामले में चौथे पायदान से 10वें पायदान पर आ गया है. उस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इन आंकड़ों की जानकारी नहीं है. हमने पिछले 5 साल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काफी काम किया है. हमने मासिक टेस्ट शुरू किए हैं, मेवात जैसे जिले में हमने काफी सुधार किया है और इस सुधार को आगे भी बढ़ाएंगे.

बहादुरगढ़ हादसे पर सीएम ने जताया दुख

बहादुरगढ़ में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि मृतकों को 2 - 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. वहीं पूरे मामले की जांच की जाएगी, लेकिन इसको लेकर काफी अफसोस है.

बलराज कुंडू पर दिया बयान

वहीं बलराज कुंडू के समर्थन वापस लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बलराज कुंडू जिस धरातल पर सोच रहे हैं. जरूरी नहीं कि वही सही हो. उनकी बातों में कोई तथ्य नहीं था इसलिए उन्हें कहा कि आप गलत विषय उठा रहे हैं, आगे क्या होगा देखते हैं.

'सीएम का मतलब है कॉमन मैन'

वहीं बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बजट सीएम का है, सीएम का मतलब है कॉमन मैन. उन्होंने कहा कि विपक्ष का क्या है कुछ भी बोले. वहीं उन्होंने आबकारी नीति पर सवाल उठा रहे विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष को आबकारी नीति पर आईना दिखा दिया है अब वो चुप हो गए हैं जो विपक्ष मुद्दा उठा रहा था वो 2006-2007 में लागू हो गया था.

ये भी पढ़ें-विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details